उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 4.6.2023 को उत्तराखण्ड क्रांति दल सा. जनपद कोटद्वार के जिला कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में पुनर्गठन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकाश जुयाल की अध्यक्षता में एवं निकाय व् प्रभारी केंद्रीय प्रवक्ता श्री शान्ति प्रसाद भट्ट द्वारा सां जनपद कोटद्वार का पुर्नगठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से पुनः मुकेश चंद्र बर्थवाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष कार्य कारिणी को घोषित करने का अधिकार दिया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा 11 जून को द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डाडांमंडी के सम्मेलन में दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के समक्ष पदाधिकारियों को घोषणा के साथ मनोनयन पद दिया जायेगा।
आज सर्वसम्मति से जनपद कोटद्वार इकाई द्वारा दो प्रस्ताव पारित किये गए। जिसमें 24 व 25 जुलाई को दल के महा अधिवेशन गैरसैण में कराया जाए तथा दल केंद्र सरकार पर दबाव बनाये समस्त उत्तराखण्ड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर समस्त नागरिको को ओ. बी. सी. के दायरे में लाया जाए। आज की बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, पितृशरण जोशी, ऋषिकेश से के. प्रकोष्ठ महिला श्रीमति ऊषा चौहान, आयुषी नौटियाल, लक्ष्मी विष्ट, रीना देवी, कल्पना रावत, विजय, भारती, रीता रावत, पूनम शर्मा, पंकज उनियाल, अशोक कंडवाल, संजू कश्यप, विनोद अग्रवाल, विनय भट्ट, मनमोहन नेगी, हरीश बहुखंडी, रेवत सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रमोद कला, रमेश सिंह, सतेंदर नेगी, प्रेम सिंह, संजय खंतवाल, मनोहर सिंह, विनोद अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे।