उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बृहस्पतिवार को सुखरो और मिलन नदी में हो रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्षा ने वन विभाग के अधिकारियों को पुल के नजदीक किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कहा।विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि नदी में बाढ़ प्रमुख प्राकृतिक आपदा हो सकती है, जिससे जीवन और संपत्ति की हानि हो सकती है। इसलिए, बरसात से पहले नदी में बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का निरीक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा दीवार की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते रहने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा हैं कि बाड़ सुरक्षा कार्यों के निर्माण में उचित गुणवत्ता का उपयोग हो और वह बाढ़ के प्रभावों को सहन करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ए•के जोन, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, वन क्षेत्रपाल अजय ध्यानी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - गैस सिलेंडर से लदी गाड़ी में लगी आग, दहशत का माहौल

(1)%20(1).jpg)