Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 16.06.2023 को एक स्थानीय व्यक्ति राजस्व क्षेत्र तहसील-रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल द्वारा राजस्व पुलिस चौकी -पट्टी पैनो -4 तहसील -रिखणीखाल में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि विक्रम नाम के लड़के ने मेरी स्याली की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी-पट्टी पैनो-4, तहसील रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-01/2023, धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम विक्रम सिंह पंजीकृत किया गया। अभियोग नाबालिक युवती का होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को दिनांक 20.06.2023 को स्थानान्तरित हुआ था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। 

पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अथक प्रयासो से दिनांक 20.06.2023 को अभियुक्त विक्रम (उम्र 26 वर्ष) पुत्र मोहनलाल, निवासी- ग्राम कालो अदाली, पो0-तिमलसैण, ब्लॉक रिखणीखाल, तहसील-लैन्सडाउन को कोटद्वार से गिरप्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का चालक बेहोश, सवारियों में मची चीख-पुकार


Comments