Uttarnari header

uttarnari

मुस्लिम यूथ मोर्चा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने पुरोला मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को मुस्लिम यूथ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद ने मुख्यमंत्री से पुरोला के हालात पर संज्ञान लेने की अपील करते हुए मुस्लिम समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। कहा किसी एक की गलती की सजा पूरे समुदाय को देना उचित नहीं है। किसी भी व्यक्ति को सजा देने का अधिकार कानून को है। इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। यहां मोर्चा के संरक्षक एनयू खान, जावेद मलिक, रिजवान अंसारी, इमरान हुसैन, शोएब अहमद, मो. अनीस मुहम्मद, मो. नाहिद, मो. फईम, हारून खान रहे।

Comments