Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन 8 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को 8 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आज भी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश जारी है। पिछले 48 घंटों से लगातार रुक-रुक कर रहो रही बारिश से पहाड़ से मैदान तक के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा आने से बंद हुई सड़कों को खोलने का कार्य लगातार जारी है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो गई है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। जबकि किसानों को अपनी पकी हुई फसल और सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा है। 

Comments