Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 5 दिवसीय अभियान के तहत एम.वी एक्ट का उल्लघंन करने वाले 504 व्यक्तियों पर की गयी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिनाँक 15.05.2023 से 30.05.2023 तक 15 दिवसीय वृहद वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चैकिंग करते हुये मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले-22 व्यक्तियों, ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले-195 व्यक्तियों तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-287 व्यक्तियों (कुल-504 व्यक्तियों) के विरुद्घ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये, 11 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बन व 18 व्यक्तियों के वाहन सीज की कार्यवाही की गयी।

Comments