उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 12.06.2023 को लगभग 15.00 बजे रजनी पत्नी शैलेन्द्र निवासी सी 127/1 राघव नगर प्रेमनगर देहरादून हाल निवासी ग्राम पितरौड़ा पो. पोखडा पौड़ी गढवाल द्वारा अवगत कराया कि हम लोग पोखड़ा से धारी देवी मन्दिर दर्शन के लिए जा रहे थे। धारी देवी में दर्शन के दौरान ही मंदिर पर बैग की तलाश की तो नहीं मिला। जिस पर उनके द्वारा मंदिर पर नियुक्त में ड्यूटीरत होमगार्ड को इस विषय में सूचना देने पर उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वह कुछ समय पहले जब वे पोखड़ा से आ रहे थे तो वे गंगा दर्शन पर रुके। जहाँ पर चालक को थकान होने के कारण गाड़ी रोक दी थी। शायद गंगा दर्शन मोड़ पर ही ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया था। जिसमें लगभग 09 से 10 लाख की कीमती ज्वैलरी व नगद धनराशि थी।
उक्त सूचना पर चीता मोबाईल में नियुक्त हेड कानि. 198 ना.पु. जितेन्द्र रावत व हेड कानि. 87 चमन सिंह को तत्काल ही गंगा दर्शन मोड के पास बैग तलाश हेतु भेजा गया। जहां पर बैग लावारिस दशा में मिला। जिसमें लगभग 09 से 10 लाख की ज्वैलरी, नकद रु 3500/, एक मोबाईल फोन था। चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उक्त पर्श को थाना लाया गया। जिसे बाद पूछताछ व तस्दीक करने पर उक्त ज्वैलरी व नगद धनराशि रजनी देवी व उनके पति शैलेन्द्र के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा इस तत्परता पर कार्यवाही करने से ज्वेलरी से भरा बैग और नगदी बरामद हो पाई। उनके द्वारा अपनी पूरी ज्वैलरी व नगद धनराशि व मोबाईल मिलने पर पौड़ी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।
यह भी पढ़ें - बरातियों से भरी बस पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी, डर से मची चीख-पुकार