Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : बदले की भावना को लेकर दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

 


दिनांक 26.05.2023 को वादिनी कामनी देवी पत्नी दीपक मनोचा, निवासी-जी0जी0आई0सी0 रोड़ श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नगर पालिका तिराहा के निकट स्थित दुकान पर आग लगाकर दुकान पर लगे CCTV कैमरे तोड़कर लगभग ₹7,00000 का नुकसान किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 34/2023, धारा- 436/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त शिवम गांधी (उम्र-27 वर्ष) पुत्र स्व0 रामपाल गांधी, निवासी-चिपयान मोहल्ला घुमरान रोड़, सहारनपुर, (उ0प्र0) वर्तमान पता- सांई बाबा एनक्लेव, फेज-1 डेराखास, पटेलनगर, देहरादून को दिनाँक 06.06.2023 को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। 

Comments