उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 23.06.2023 को श्रीनगर बाजार चौकी के बाहर रात्रि यातायात ड्यूटी मे तैनात आरक्षी ताजवर सिंह को एक पर्स मिला। जिसमें चैक करने पर पाया कि पर्स में 9000 रुपये कैश, एटीएम, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व वाहन की आर.सी थी। पुलिस द्वारा डी.एल व आर.सी के माध्यम से सम्बन्धित पर्स के स्वामी का पता लगाकर उसे बाजार चौकी श्रीनगर बुलाया गया तथा पूछताछ एवं अन्य जानकारी लेकर पर्स को उसके स्वामी रोहन पुत्र श्री रमेन्द्रनाथ गुप्ता, दिल्ली के सुपुर्द किया गया। पर्स स्वामी द्वारा पौड़ी पुलिस को धन्यवाद किया गया।