उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीआईयू व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ मुहिम तेज न करने पर ANTF को फटकार लगाई।
बता दें, वर्तमान में युवा पीढ़ी में बढते नशे के प्रचलन के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। आज दिनांक 07.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं ANTF के कार्मिकों के साथ ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी करते हुये दिशा निर्देश दिये गये।