उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 03.06.2023 को दिल्ली से कोटद्वार आ रही करिश्मा पुत्री राकेश भट्ट, निवासी-सतपुली एवं उनकी बहन जो कि अपने ससुराल पंजाब से अपने मायके आ रही थी ने बाजार चौकी कोटद्वार पर सूचना दी कि रोडवेज बस संख्या - UK15 PA-1000 पर अपना सामान उतारते समय अपना बैग भूल गई। जिसमें ₹20,000, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम आदि रखे हुए थे। सूचना पर चीता मोबाइल बाजार चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल नरेंद्र द्वारा तत्काल रोडवेज बस का पता लगाया जो कि उस समय माल गोदाम गाड़ीघाट पर खड़ी थी, बस चालक से संपर्क कर उपरोक्त करिश्मा का बैग बरामद कर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।