Uttarnari header

uttarnari

कांच की बोतल सड़क पर फोड़ते हुए गाड़ी चलाने वाले हुडदंगबाजों को पुलिस ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ

उत्तर नारी डेस्क 

कल/आज रात्रि करीब 1.45 बजे सड़क पर फर्राटा भर रही कार के चीला की तरफ से चंडीघाट की तरफ आते समय कार सवारों द्वारा हुडदंग मचाते हुए चलती गाड़ी से कांच की बॉटल सड़क पर लगातार पटकी जा रही थी जिससे गाड़ी के एक्सीडेंट होने एवं किसी राहगीर के घायल होने की संभावना पर हरिद्वार पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने के कुछ ही समय के भीतर वाहन व वाहन सवारों को 'ससम्मान' पुलिस चौकी चंडीघाट लाया गया। 

दोनों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए गाड़ी सीज की गई। सड़क पर बॉटल फोड़ने की बेहूदा हरकत करने पर आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। पुलिस के प्यार से समझाने पर दोनों ने काफी देर तक माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई।

यह भी पढ़ें - दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, आठ की मौत


Comments