Uttarnari header

uttarnari

बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे युवक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुःखद ख़बर सामने आयी है। जहां आज शुक्रवार को स्कूटी सवार दो युवको को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी है। जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि युवक किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट जा रहे थे। तभी रोडवेज बस अड्डे के पास एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया।

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी किशन पुत्र दया किशन, 38 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी निवासी भरतपुरी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट जा रहे थे। दोनों स्कूटी संख्या यूके 04आर 8210 रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक निजी बस संख्या यूके-18पीए-0268 ने टक्कर मार दी। जिससे वे स्कूटी समेत करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए। किसी तरह राहगीरों ने स्कूटी सवारों को बस के नीचे से निकाला और दोनों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने आपदा प्रबंधन पर होने वाली विश्व कांग्रेस की विवरणिका का किया विमोचन 


Comments