Uttarnari header

uttarnari

कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या, निवासी उडयारी, हवालबाग की मौत हो गयी है। 

जानकारी अनुसार, कार संख्या यूके 01 सी 4290 एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर फलसीमा के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस, फायर यूनिट, एसडीआरएफ की टीम और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में अन्य लोगों के सवार होने की आशंका के चलते टीम ने खाई में घंटों खोजबीन की। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। वहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - परिचित व्यक्ति का नाम लेकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार


Comments