Uttarnari header

uttarnari

कांडा जंगल व स्कूल परिसर के पास जंगल में लगी आग पर फायर टीम ने पाया काबू

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिन 9 जून को समय 23:27 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर को कांडा जंगल व कांडा गायत्री विद्या मंदिर स्कूल परिसर के पास जंगल में आग लगने एवं ग्रामीण आबादी की ओर तेजी से बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही FSSO गोपाल रावत के कुशल नेतृत्व में फायर यूनिट बागेश्वर अविलंब घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग अत्यधिक फैल चुकी थी, जो तेजी से स्कूल व आबादी की तरफ बढ़ रही थी। तत्काल फायर यूनिट द्वारा मिनी हाई प्रेशर से पम्पिंग कर व पीट पाटकर कड़ी मसक्कत से विस्तृत रूप से फैली हुई आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा आग से आबादी वाले क्षेत्र व स्कूल को सुरक्षित किया गया। आग से अन्य कोई जनहानि नहीं हुई ।

यह भी पढ़ें - आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत SSP पौड़ी द्वारा किया गया नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश 

Comments