उत्तर नारी डेस्क
बीती 1 जून को ग्राम ऐथल में महिला की हत्या सम्बन्धित प्रकरण में आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर कड़ी मेहनत करते हुए पुलिस टीम हत्यारोपी को दबोचने में सफल रही। अल्टीमेटम के 24 घंटे के भीतर ग्राम बुक्कनपुर से दबोचा गया अभियुक्त जाहिर हसन ने पूछताछ में बताया की वह दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी इसका विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसने मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
नाम पता अभियुक्त-
जाहिर हसन पुत्र वहीद निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी हरिद्वार
यह भी पढ़ें - बैंककर्मी ही निकला दगाबाज, साथियों के साथ मिलकर डाला था बैंक खाते में डाका