Uttarnari header

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 1 घायल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से खांकरा से सामने आ रही है। जहां मंगलवार सुबह खांकरा में पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल है।  

जानकारी अनुसार, हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। जब कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Comments