उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले के बक्शीखोला के रहने वाले कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ/असिस्टेंट कमांडेंट) भर्ती परीक्षा पास कर देशभर में 16 वां स्थान हासिल किया है। छोटे से गांव के कान्हा ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। उनकी कामयाबी से जहां प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बता दें, नगर के बख्शीखोला निवासी उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त किशन चंद्र जोशी और प्रेमा जोशी के पुत्र कान्हा बचपन से मेधावी रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में नगर के रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें उन्होंने मेरिट में सातवां स्थान पाया था। उन्होंने इसी काॅलेज से वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री लेने के बाद वह परीक्षा की तैयारी में जुट गए। जिसके बाद अब उन्होंने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देश में 16वां स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें - पहली के रहते दूसरी शादी करना चाहता था पति, पत्नी के न मानने पर मुंह दबाकर कर दी हत्या