उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पर्यटकों से गुलज़ार बना हुआ है। कभी कोई बॉलीवुड स्टार, तो कभी क्रिकेटर्स अपनी छुट्टिया बिताने उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी उत्तराखण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा दशहरा पर परिवार संग स्नान किया। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू की परिवार संग तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है, जिसमें वह परिवार सहित ऋषिकेश में नजर आ रहे है। इसके साथ ही स्वयं सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर कुछ तस्वीरे भी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी ऋषिकेश यात्रा की तस्वीरों के कैप्शन
में लिखा कि- अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा के अवसर पर ऋषिकेश में गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे, नमामि गंगे।
एक फोटो में सिद्धू अपनी पत्नी और बेटी के साथ गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं, वहीं दो तस्वीरों में परिवार के साथ गंगा किनारे खड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में वह पूरे परिवार के साथ होटल में लंच करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज-2 इनवेसिव कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनकी सफल सर्जरी हुई। वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा पर उनके साथ ऋषिकेश पहुंचे और गंगा स्नान किया।