उत्तर नारी डेस्क
बता दें, बीते रविवार को साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नंदिनी राय भी केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थीं। नंदिनी ने एक माह में दूसरी बार बाबा केदार के दर्शन किए। अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता अक्षय कुमार भी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड आ चुके हैं और अब लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी उत्तराखण्ड पहुंची। जहां उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। वहीं, अक्षरा को देख उनके फैंस बेहद खुश हो गए, उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों के बीच होड़ मची रही। अभिनेत्री ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। इसके साथ ही बीकेटीसी ने फिल्म अभिनेत्री को बाबा केदार का प्रसाद, रुद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर अभिनेत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की खूबसूरती लाजवाब है। यहां आकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है। धाम पहुंचने पर वह अपने को बहुत सौभाग्यशाली मान रही हैं।
यह भी पढ़ें - प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, 272 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र