Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महिला ट्रैफिक पुलिस ने निकाली दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हेकड़ी, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

आजकल स्कूलों में छुट्टियां हैं और कंक्रीट के आग उगलते जंगलों (शहरों) से सुकूं की तलाश में इंसान पहाड़ों की तरफ शीतलता और शांति की तलाश में रुख कर रहा है। जिस कारण हरिद्वार में लाखों यात्रियों का आवागमन है।

वर्तमान में चारधाम यात्रा चरम पर होने के कारण प्रतिदिन लाखों की संख्या में पूरे उत्तर भारत से छोटे-बड़े वाहनों को सुचारू रूप से चलाए रखने हेतु हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस पर काफी अधिक दबाव है। जिस कारण यात्रियों से यदा-कदा नोकझोंक होती रहती है।

इसी कड़ी में बीते दिन रोज की तरह 12 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी पर निकली हेड कांस्टेबल (ट्रैफिक पुलिस) शर्मिला बिष्ट की ड्यूटी "सड़क पर बेतरतीब/गलत खड़े वाहनों को टो-कर ले जाने वाली क्रेन पर पहली बार लगी"

स्थान प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषिकुल की तरफ सर्विस लेन पर गाड़ी नंबर DL3CC 6508 सफेद कार को लगभग आधे घंटे लगातार अनाउंसमेंट करने के बाद भी जब गाड़ी नहीं हटी तो क्रेन से उठाने की प्रक्रिया शुरू करने के दौरान गाड़ी ओनर अमित पहुंचे लेकिन जब चालान की बात सुनी तो उल्टा ड्यूटी पर तैनात शर्मिला बिष्ट से ही उलझ पड़े। उग्र हो रहे अमित ने जैसे ही स्वयं को दिल्ली पुलिस का जांबाज़ बताया तो थोड़ी ही देर में उस स्थान पर मजमा लग गया। उसी दौरान किसी के द्वारा यह वीडियो बना ली गई।

अंत में 'शालीन व दृढ़' हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट द्वारा No Parking🚫 पर अमित सिंह का चालान किया गया जिसको उनके द्वारा मौके पर भुगतान करते हुए अपनी गलती स्वीकार की।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण


Comments