Uttarnari header

uttarnari

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने धनोल्टी में सुनी जन समस्याएं

उत्तर नारी डेस्क

धनोल्टी की दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूडी भूषण ने धनोल्टी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्षा का ढोल दमाऊ के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। जिसमें इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए सड़कों की स्वीकृति, पॉलिटेक्निक की स्थापना सहित ज्ञापन भी दिया। 

धनोल्टी में वन विश्राम भवन में कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूरी की कार्यशैली के अनुरूप ही क्षेत्र की समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण किया जाएगा, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। 

यह भी पढ़ें - वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी को 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि


Comments