Uttarnari header

uttarnari

नहाने गए युवक की धौरा डैम में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर नारी डेस्क  

उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में दोस्तों के साथ धौरा डाम में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को डाम से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार किच्छा के ग्राम गऊघाट के रहने वाले अशफाक का बड़ा फुरकान उर्फ रिजवान अपने 3 दोस्तों के साथ धोरा डैम में गुरुवार की शाम को नहाने गया था। इस दौरान फुरकान उर्फ रिजवान ज्यादा पानी में जाने के कारण अचानक डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और स्थानीय लोगों को दी गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक मृतक के शव की तलाश की लेकिन शव नहीं मिला। उसके बाद शुक्रवार की सुबह फिर से SDRF और NDRF की टीमों को भी लगाया गया और मृतक फुरकान के शव को बरामद कर लिया।  जिसके बाद किच्छा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। वही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।  

रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया जो युवक साथ में नहाने गए थे, उनके भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत, स्वजनों में मचा कोहराम


Comments