Uttarnari header

uttarnari

कल्याणी पटारा मोटरमार्ग किनारे खड़ी बस में अचानक लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 

धरासू थाना क्षेत्र के जखारी गांव से एक खबर सामने आ रही है। जहां कल्याणी पटारा मोटरमार्ग किनारे खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। 

जानकारी अनुसार, स्थानीय लोगों  द्वारा बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद पंवार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आग लगने बस अंदर से पूरी तरह जल गई है। इसके साथ ही आग लगने की सूचना बस मालिक को दे दी गई है। बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 13 से 18 अगस्त तक होगी राज्य अभियंत्रण सेवा की परीक्षा


Comments