उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण जिले में नदियों का जलस्तर बढा हुआ है। इसके साथ ही सभी जिलों में बारिश के कारण जन-जीवन पर असर पड़ रहा है। जिस के चलते कई जगह से नुकसानों की खबरे भी सामने आ रही है। वहीं अब एक बहुत ही बड़ी खबर केदरनाथ मार्ग से सामने आ रही है जहां फाटा के समीप मलबे और बोल्डर की चपेट मे आने एक रेस्टोरेंट तबाह हो गया है। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर दो लोग फंसे थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं, दोनों को हल्की चोट आई है। इसके साथ ही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पांच जगहो पर बाधित हुआ है।