उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा में देवभूमि आने वाले शिव भक्तों का स्वागत करते हुए सभी की मंगलमय यात्रा की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे और भगवान भोलेनाथ का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यात्रा की सुगमता के लिए सरकार ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को राज्य में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम और कांवड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्थाओं के सुचारू ढंग से संचालित करने के लिये शासन स्तर पर प्रमुख सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।