उत्तर नारी डेस्क
सोमवार को भारी बारिश के बीच डीजीपी अशोक कुमार प्रचलित कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए हरिद्वार पहुंचे और मेला क्षेत्र बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक, केशव आश्रम, चंडी चौक, वीआईपी घाट, पंतदीप पार्किंग, खड़ीखड़ी, भूपतवाला बाजार, भीमगोड़ा, ऊंचा पुल, आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कांवड़ यात्रा हेतु आये शिवभक्तों से उनकी यात्रा के अनुभव पूछे।
'डाक कांवड़' को लेकर सभी अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, कोई भी अधिकारी डाक कांवड़ को हल्के में ना ले। दिन प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने पॉइंट पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए इस अति महत्वपूर्ण मेले को कुशलता से संपन्न कराने में अपना योगदान दे। डीजीपी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर पूरे मेले क्षेत्र, हाईवे एवं कांवड़ पटरी की व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।