उत्तर नारी डेस्क
बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। जो उम्मीदवार बैंकों में काम करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 4045 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गयी है। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त या सितंबर 2023 में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। यह भर्ती अभियान देश भर की बैंकों में कुल 4045 पद को भरेगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
बता दें, आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 850 रुपये है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
नए पेज पर आपको Click here for New Registration के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
इसके बाद आप मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन पत्र भर लें।
निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।