Uttarnari header

uttarnari

MBBS करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर, FRI ने निकाली एलोपैथिक डॉक्टर की भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

एमबीबीएस (MBBS) करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर सामने आयी हैं। जहां FRI यानी वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने एलोपैथिक डॉक्टर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके साथ ही जो इच्छुक उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द ही आवेदन कर सकते हैं।    

आपको बता दें, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 18 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिस के मुताबिक आवेदकों की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, एलोपैथिक डॉक्टर के लिए वन अनुसंधान संस्थान द्वारा आवेदकों को इस पद के लिए 54000 रुपए वेतन दिया जाएगा। बताते चलें कि, उम्मीदवारों को इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती में चयन करने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। उम्मीदवारों का चयन एलोपैथिक डॉक्टर (Allopathic Doctor) के लिए उनके चयन में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। वहीं एफआरआई देहरादून ने उम्मीदवारों से अपील की है कि साक्षात्कार के समय अपने सभी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ में लेकर आएं।

Comments