Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : कांवड़ मेले में उमड़ी भीड़, 10 से 17 जुलाई तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर नारी डेस्क 

कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। आगामी दिनों में मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार जिले में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उधर, कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बीते चार दिनों में 35 लाख से अधिक शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। 

उधर, नीलकंठ महादेव में छह लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। मेले में कांवडियों के लिये सभी तरह की व्यवस्थांए की गई हैं। इस बीच, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये राज्य आपदा मोचन बल ने विभिन्न घाटों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।



Comments