उत्तर नारी डेस्क
सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु लोगों के लिए आफत बन गए हैं। गुरुवार रात को कोटद्वार में गाडीघाट निवासी एक युवक दो सांडो की लड़ाई की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे कोटद्वार बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद AIIMS ऋषिकेश रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गाडीघाट निवासी कमलेश घिल्डियाल बीती रात के समय अपने घर जा रहा था। तभी खुशी होटल के सामने दो सांड आपस मे लड़ रहे थे और अचानक एक सांड ने कमलेश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कमलेश का सिर दीवार पर जा लगा, जिसके कारण उसके सिर में गम्भीर चोट आई है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो स्थानीय निवासी मनदीप पटवाल और शांतनु रावत ने घायल कमलेश को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ कमलेश को प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन कमलेश की गंभीर हालत को देख उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया गया।
बता दें, लावारिस पशुओं केे कारण लोग परेशान हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध हो जाता है। साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही नहीं लावारिस पशुओं के हमला करने के कारण कई लोग घायल हुए है तो कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं, अब तक कई आवारा पशु भी घायल हुए है।