Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद श्री देव सुमन की 79वीं पुण्यतिथि पर NSUI कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज 25 जुलाई को एनएसयूएस कार्यकर्ताओं ने छानसंघ कार्यलय में बॉबी बिष्ट के नेतृत्व में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 79वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छानसंघ, कोषाध्यक्ष बॉबी बिष्ट ने श्रीदेव सुमन द्वारा समाज और आजादी के आन्दोलन में किये गए आंदोलनों पर प्रकाश डाला। बॉबी बिष्ट ने बताया कि कैसे श्रीदेव सुमन ने 84 दिनो तक भूख हड़ताल की। 

छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन एक बहुत बड़े जन नायक थे, उन्होंने सत्याग्रह के माध्यम के आन्दोलन करते थे। अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि जब ब्रिटिश सरकार श्रीदेव सुमन से भयभीत होने लगी तो 21 फरवरी 1944 को उन पर राजद्रोह का झूठा मुकादमा चलाया और उन्हें टिहरी से बाहर से वकील बुलाने तक की इजाजत नहीं दी। 

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पर्व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, तनिष्क डबराल, मन्दीप कुमार, आकृति भण्डारी, पारस नेत्री आदि एनएसयूएस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : जिला पूर्ति अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


Comments