उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए पटवारी भर्ती परीक्षा में उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। आज हम आपको कोटद्वार के ऐसे युवक से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने पटवारी भर्ती परीक्षा में पौड़ी गढ़वाल जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिससे कोटद्वार में ख़ुशी का माहौल है।
बता दें, नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं 31 पदमपुर मोटाढ़ाक अंतर्गत उमरावनगर कालोनी निवासी पवन कुमार पुत्र कमला प्रसाद ने उत्तराखण्ड पटवारी भर्ती परीक्षा में पौड़ी जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सबसे खास बात तो यह है कि पवन ने बगैर किसी कोचिंग के, स्वयं अध्ययन कर इस परीक्षा को पास किया है। पवन ने इस अभूतपूर्व सफलता को हासिल कर अपने माता-पिता का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही कोटद्वार शहर का मान भी बढ़ाया है। वहीं, पवन की इस उपलब्धि पर पार्षद सौरव नोडियाल व स्थानीय निवासियों ने उनके आवास पर जाकर पवन व माता-पिता को सम्मानित किया।