Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : चोरों ने जल संस्थान की टंकी ही कर डाली चोरी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत प्राइड मॉल चौराहा तड़ियाल चौक से सामने आयी है। जहां वर्षों पुरानी जल संस्थान की पानी के लिए रखी लोहे की टंकी चोरी हो गई है। 

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर तड़ियाल चौक में 30 साल पहले जल संस्थान की ओर से यह टंकी स्थापित की गई थी। इस टंकी से स्थानीय दुकानदारों के साथ ही राहगीरों, निराश्रित जानवरों को पेयजल उपलब्ध होता था जो कि 20 दिन पहले चोरी कर ली गई है। जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही राहगीरों और निराश्रित पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के दुकानदारों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप पानी की टंकी की खोजबीन कराकर टंकी को पुन: चौराहे में स्थापित करने की मांग की है।

Comments