उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडौन से सामने आ रही है। जहां लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार लैंसडौन-डेरियाखाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे छावनी चिकित्सालय से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार, पर्यटक उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर स्थित ग्राम टरकोली नहटोर के रहने वाले हैं। जो कि लैंसडौन घूमने आए थे। बीती शाम सात बजे वे लैंसडौन से लौट रहे थे कि तभी डेरियाखाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पर्यटकों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर माैके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलाें को रेस्क्यू कर खाई से सड़क तक निकाला और उन्हें लैंसडौन के छावनी चिकित्सालय में पहुंचाया। वहीं, छावनी चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया की घायल इसफाक (23) पत्नी मुम्तजीत, मुमतजीर (27) पुत्र मो. हनन, मो. खिजार (22) पुत्र इरशाद अहमद, अब्दुल हनन (15), पुत्र इरशद अहमद, आशुपिया (13) पुत्री मो. हनन, जैश (13) वर्ष पुत्र नदीम अहमद का प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के लिए रेफर किया गया है। उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोटद्वार भेजा गया है।