Uttarnari header

uttarnari

डॉक्टर दंपत्ति के घर में चोरी कर नौकरानी बनी लखपति, तीसरी आंख ने खोला राज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिलें के हल्द्वानी से चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां मालिक के घर में चोरी कर एक नौकरानी लखपति बन गई। बताया जा रहा हैं कि नौकरानी कृष्णा हॉस्पिटल में डॉक्टर राहुल सिंह के घर पिछले तीन वर्षों से नौकारानी का काम कर रही थी और काम करने के मधु को 4500 रुपए मासिक वेतन दिया जाता था।

इस बीच वर्ष -2022 से घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर डॉ ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फ़िर 22 जुलाई को डॉक्टर ने 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे और दो दिन बाद उन्होंने आलमीरा में रखा कैश चैक किया तो 4,70,000 रुपए कम मिले। डॉ राहुल सिंह कों अपने घर में रखा कैश कम होने का शक हुआ जिस पर डॉक्टर ने नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली। 29 जुलाई को अलमीरा में रखें नोट 7500 रुपए कम होने पर कैमरे की रिकॉडिग चैक की गयी तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुए दिख गई। जिस पर डॉक्टर द्वारा घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया हैं। 

बता दें, पुलिस टीम द्वारा जाँच कर तत्काल नौकरानी मधु के घर से चोरी के 4,77,500/- रुपये नकद बरामद किए गए। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बैंक डिटेल प्राप्त कर एवं जांच में अभियुक्ता के बैक खाते में चोरी के ₹630000 रुपए जमा किया जाना प्रकाश में आया है। जिस पर पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि बैंक में उपरोक्त जाम की धनराशि चोरी की हैं। अभियुक्ता मधु का बैंक अकाउंट फ्रिज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस ने गोलियां बरसाते हुए अंतरराज्यीय गिरोह सरगना को "चोरी की थार" के साथ पकड़ा


Comments