Uttarnari header

uttarnari

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, भारी बारिश की संभावना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुमाऊं के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना हैं। जबकि अन्य इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में राज्य के पहाड़ी हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने आने वाले दिनों में भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पर्वतीय हिस्सों में कल रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है और कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश में कुछ मुख्यमार्ग और ग्रामीण सड़कें यातायात के लिये बंद हैं जिनको खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Comments