Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, उफान पर नदी-नालों का जलस्तर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में हो रही बारिश के बाद कुदरत का कहर बरप रहा है। नदी नाले उफान पर हैं। तो वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर मलबा फैल गया है। एक तरफ टिहरी और रुद्रप्रयाग के कई घरों में मलबा गिरने से हालत बुरे हैं। तो दूसरी तरफ गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरी नाथ हाईवे भी भूस्खलन के कारण कई जगहों से  बंद पड़े है। वहीं, मौसम विभाग ने  बारिश कों लेकर कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार  चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं।

उधर, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में काली नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। घनसाली के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम कोट में घरों पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। इस दौरान लोगों ने भागकर जान बचाई।

यह भी पढ़ें - देहरादून : ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में बच्चों का धर्म परिवर्तन


Comments