उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का सफर लगातार जारी है। आये दिन सड़क हादसे की खबरे सामने आ रही है। जहां एक ओर बारिश ने कहर बरपा रखा है तो वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है।
जानकारी अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती की चैकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक यात्री मैक्स गाड़ी मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे खाई में गिर गई है। यह दुर्घटना आज सुबह करीब 3 बजे गूलर के पास की बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर एस.डी.आर.एफ और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। इस वाहन में 11 लोग सवार थे। इनमें से 5 को अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि तीन लोगों के शव मिले हैं। अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार यात्री दिल्ली, पंजाब, बिहार और हैदराबाद के निवासी हैं जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे।