Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पिता की लाइसेंसी बंदूक से 10वीं के छात्र ने खुद को मारी गोली

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सोमवार को 10वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय एक छात्र ने खुद को बंदूक से गोली मार ली। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया। मगर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।  

जानकारी के अनुसार, अर्पित सेंट थॉमस स्कूल में दसवीं का छात्र है। वह घर का इकलौता बेटा है। उसकी एक बड़ी बहन है। दोपहर में वह घर पर ही था। कुछ देर बाद वह अचानक कमरे में गया और पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लाए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान द्वारा युवक को हायर सेंटर भेजने के लिए चॉपर की व्यवस्था की। मगर देहरादून में मौसम खराब होने के कारण चौपर नहीं उड़ पाया। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस के माध्यम से ही हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें - तीन दिन तक बंधक बनाकर किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म


Comments