उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला‘ के अवसर पर आज जनपद में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर जनपद के लक्ष्मणझूला स्थित गंगा वाटिका वन विश्राम गृह कुनाऊ क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार तथा अन्य पौधे लगाये गये। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने हरसिंगार का पौध, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने कचनार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे ने बहेड़ा व उपनिदेशक राजाजी टाइगर कहकशा नसीम ने हरड़ का पौध लगाया।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि पृथ्वी पर धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे हैं और जंगलों का कटान बहुत तेजी से होता जा रहा है। कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए भावी पीड़ियों को ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य किसी प्रकार की दिक्कते न हो, यह सोचकर आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों में एक-एक पौध जरूर लगाएं, जिससे हवा व पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बंजर पड़ी भूमि को उपजाऊ करने के लिए बेहतर प्रयास किए जायेंगे। जिससे स्थानीय लोग अपने घरों में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौध लगाना चाहिए व आने वाली पीढ़ी को भी वनों से होने वाले फायदों की जानकारी दे, जिससे वह भी पेड़ लगाकर पर्यावरण बचा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त विकासखण्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। कहा कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें, साथ ही उनकी रक्षा अपने बच्चों की तरह करें।
उन्होंने लगाए गए पौधों को सुरक्षित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा व बीच-बीच में पौधों की देखभाल भी करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी सप्ताह नीलकंठ क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर वृहद सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिससे जगह-जगह रास्तों में बिखरे कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को कहा कि इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी अवश्य निभाए। कहा की सफाई अभियान से पर्यावरण सुरक्षित के साथ-साथ मनुष्य भी स्वस्थ रह सकेगा।
उपनिदेशक राजाजी टाइगर ने कहा कि विभाग द्वारा आज वन वाटिका कुनाऊ क्षेत्र में लगभग 200 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया। कहा की पूरे बरसात सीजन तक पौध रोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पौध लगाने से ज्यादा उसकी सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है इसलिए लगाए गए पौधों की सुरक्षा भी करना चाहिए। पद्म श्री से सम्मानित डॉ. माधुरी बड़थ्वाल ने हरेला पर्व पर लोक गीतों की प्रस्तुति देकर वहाँ उपस्थित लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया । उन्होंने कहा कि पेड़ है तो जीवन है। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने को कहा।
वहीं स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क, पेयजल, विद्युत सहित विभिन्न समस्याएं रखी। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की क्षेत्र की जितनी भी समस्याएँ हैं उनका समाधान समय पर करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यम्केश्वर आकाश जोशी, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं, वन क्षेत्राधिकारी गोरी रेंज मदन सिंह रावत, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, खंडविकास अधिकारी दृष्टि आनंद, वन क्षेत्राधिकारी रमेश दत्त कोठियाल, रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी सहित विभिन्न अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।