Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : घायल अवस्था में पड़े कांवडिये के लिए मददगार बनी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

आज 15 जुलाई को पुंडरासू चौक पर तैनात पुलिस कर्मिंयो को सूचना प्राप्त हुयी कि पुंडरासू पानी की टंकी के पास एक कांवडिया बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर अल्पसमय में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पंहुचे तो देखा कि एक कांवडिया घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस कर्मियों द्वारा बिना देरी किए घायल व्यक्ति रोहित शर्मा पुत्र आनंद शर्मा, निवासी पेपर मिल रोड़, सहारनपुर उ0प्र0 को स्टेचर के माध्यम से 04 किलोमीटर पैदल चलकर कड़ी मशक्कत कर सड़क मार्ग तक लाया गया, जहँ से उपचार हेतु 108 के माध्यम से AIIMS, ऋषिकेश भिजवाया गया।

Comments