Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : भारी बारिश से भरभराकर गिरी मकान की छत

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल  से सामने आ रही है। जहां जयहरीखाल ब्लॉक की पट्टी मल्ला बदलपुर के ग्राम कोटा मल्ला में बीते शनिवार रात भारी बारिश के होने से एक मकान की छत भरभराकर गिर गई है। गनीमत रही कि इस दौरान दूसरे कमरे में खाना खा रहे दंपती बाल-बाल बच गए है। 

जानकारी अनुसार, बीते शनिवार रात करीब 11 बजे कोटा मल्ला निवासी बचनदास पुत्र दर्शन दास और उनकी पत्नी शकुंतला देवी घर के आगे वाले कमरे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान मूसलाधार बारिश के कारण पीछे वाले कमरे की छत गिर गई। जिसकी तेज आवाज सुनकर दंपती मौके से भागे और मलबे की चपेट में आने से बचे। वहीं, कोटा मल्ला की प्रधान रुचि नेगी ने बताया कि छत गिरने से भवन स्वामी की खाद्य सामग्री और अन्य सामान भी मलबे में दब गया है। पीड़ित बचन दास का कहना है कि बीते दिनों तक वह उसी कमरे में खाना खाते थे जिसकी छत गिरी है। शनिवार को वे दूसरे कमरे में ही खाना खाने लगे जिससे उनकी जान बच गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि दंपती की ग्राम सभा के एक अतिरिक्त कक्ष में रहने की व्यवस्था की गई है। 

Comments