Uttarnari header

uttarnari

कांवड़ियों के आगमन पर स्वागत करती पौड़ी पुलिस, जगह-जगह लगाए पोस्टर, बैनर व साइन बोर्ड

उत्तर नारी डेस्क 

श्रावण मास के शुभारम्भ के साथ ही श्री नीलकंठ महादेव-2023 की कांवड़ यात्रा आज 3 जुलाई से शुरु हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेशानुसार पौड़ी पुलिस द्वारा नीलकंठ पैदल मार्ग, सड़क मार्ग के आस-पास के क्षेत्रों व चीला मार्ग शक्ति नहर पर जगह जगह चेतावनी बोर्ड, पोस्टर, बैनर व साईन बोर्ड लगाकर कांवड यात्रा में आने वाले समस्त कांवडियों की यात्रा को सुगम बनाते हुए शिव भक्त कांवडियों का स्वागत किया जा रहा है। जिससे शिव भक्तों को कोई असुविधा न हो। 

कांवड मेला 2023 के दौरान नीलकंठ मंदिर का यात्रा मार्ग

कांवड़ मेले के दौरान वाहनों के जाने का मार्ग

• यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर जाने के लिए ऋषिकेश मुनि की रेती- गरुड़ चट्टी- पीपलकोटी - नीलकण्ठ मंदिर मार्ग को निर्धारित किया गया है। कांवड़ मेले के दौरान वाहनों के वापसी का मार्ग मंदिर से वापसी में निकासी हेतु नीलकण्ठ- पीपलकोटी- गरुड़ चट्टी- बैराज बाईपास पशुलोक बैराज ऋषिकेश / हरिद्वार मार्ग निर्धारित किया गया है।

श्री नीलकण्ठ मन्दिर आने का पैदल मार्ग

• मेले के सामान्य दिनों में रामझूला व जानकी पुल कांवड़ यात्रियों के लिये खुले रहेंगे। भीड़ की अधिकता होने पर यात्रियों के लिये ऋषिकेश- रामझूला - बागखाला- पुण्डरासू- नीलकण्ठ मन्दिर का मार्ग निर्धारित किया गया है।

श्री नीलकण्ठ मन्दिर पैदल वापसी का मार्ग

• श्री नीलकण्ठ मन्दिर से वापस जाने हेतु श्री नीलकण्ठ मन्दिर पुण्डरासू- बागखाला जानकी पुल- ऋषिकेश मार्ग निर्धारित किया गया है।

अन्य व्यवस्था 

• वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही नीलकण्ठ क्षेत्र में पार्किंग फुल होने की दशा में वाहनों को पीपल कोटी दिउली मार्ग पर डायवर्ट कर पार्क कराया जाएगा। दिनाँक 15 से 17 जुलाई 2023 तक मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी गयी है। श्री नीलकंठ पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों के खतरे के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिये पैदल यात्रा मार्ग आवागमन हेतु सांय 06.00 से प्रातः 05.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।


Comments