Uttarnari header

नदी के तेज बहाव में फसे वाहन और व्यक्तियों का पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क

आज दिनांक 04.07.2023 को समय 7:15 बजे सांय को कावड़ मेला सेल पर डायल-112 माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि घासी राम नदी में एक वाहन दलदल नदी के तेज बहाव में फस गया है जिसमें चालक अन्य लोग मौजूद है। सूचना पर तत्काल चौकी चीला से आरक्षी हरीश भट्ट व बलबीर सिंह राहत एवं आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम द्वारा घासी राम नदी पर पहुँचकर ट्रैक्टर बुलवाकर पानी के तेज बहाव में फसी थार DL8CDE-9926 और उसमें फसे सभी व्यक्तियों को ट्रैक्टर की सहायता से बडी मशकत से सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। गाड़ी चालक से नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम खालिद महमूद पुत्री रमजान अली निवासी पश्चिमी दिल्ली बताया। जिनके द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments