उत्तर नारी डेस्क
पुलभट्टा पुलिस ने घर से लापता किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। बुधवार को कदीर अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी सिरौलीकलां वार्ड 16 ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 25 जुलाई को उसका 11 वर्षीय पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है। पुलभट्टा पुलिस ने कदीर के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर रूद्रपुर, किच्छा, बहेडी, बरेली अन्य सम्भावित स्थानों में नाबानिग की तलाश शुरू कर दी।
नाबालिग के दोस्तों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वह बरेली की ओर गया है और जननायक एक्सप्रेस में बैठकर अमृतसर की ओर जा रहा है। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने तत्काल जीआरपी सहारनपुर के एसएचओ संजय कुमार से संपर्क कर मामले के बारे में बताया। इसके बाद बालक को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। पुलिस ने बालक को बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया है।