Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश : एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी, मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में मॉनसून की ज़बरदस्त आमद के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, बीते सोमवार देर रात एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया है। जहां वार्ड में पानी देख मरीजों के तिमारदारों में अफरा तफरी मच गई। इसके साथ ही मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतें उठानी पड़ी। 

रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और मसूलादार बारिश शुरू हो गई। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से नाले भी उफना गए, इससे मुख्य मार्गों से लेकर आंतरिक मार्गों पर पानी भर गया। इसके साथ ही बारिश के कारण देहरादून रोड, त्रिवेणी घाट चौक, संत निरंकारी भवन गंगा नगर, चंद्रेश्वर नगर, मायाकुंड आदि स्थानों पर जलभराव अधिक रहा। चंद्रभागा नदी और सौंग नदी का जलस्तर भी बढ़ गया था। वहीं, पुरानी चुंगी से कोयलघाटी तक हाईवे जलमग्न हो गया। अखंड आश्रम के पास बहाव इतना तेज था कि कई दोपहिया वाहन गिर गए। पानी में फंसकर कई वाहन बंद हो गए।  

Comments