Uttarnari header

uttarnari

चारधाम यात्रा में आये पर्यटकों की कार डिवाडर से टकराई, पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क



बीते दिन 23 जुलाई को चार धाम यात्रा पर आए पटना बिहार के यात्रियों का वाहन टेम्पो ट्रेवलर थाना गोविंदघाट क्षेत्रांतर्गत रात्रि समय लगभग 8:00 बजे ट्या पुल के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर डिवाडर से टकराने की सूचना मिली। जिसमे पुरूष, महिलाएं, बच्चे कुल संख्या 24 होने की सूचना पर थाना गोविंन्द घाट पुलिस द्वारा तत्काल राहत बचाव उपकरणों व एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीमो के साथ  मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य किया गया। 

ट्या पुल क्षेत्र जोकि अति संवेदनशील /भूस्खलन क्षेत्र है। अधिक रात्रि होने के कारण यात्री घबराए व सहमें हुए थे। अत्यधिक बरसात होने के कारण बिना देर किये यात्रियों को तत्काल निकालने की कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा उक्त वाहन से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर थाना वाहन व अन्य वाहनों की मदद से सुरक्षित पांडुकेश्वर चौकी पहुचाया गया। जहाँ पांडुकेश्वर चौकी प्रभारी उ0नि0 विनोद चौरसिया द्वारा यात्रियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई। उक्त कार्य के लिए यात्रियों व आम जनमानस द्वारा उत्तराखण्ड चमोली पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें - 

Comments