Uttarnari header

uttarnari

बारिश से भरभराकर गिरी मकान की छत, दंपति घायल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब ख़बर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां बारिश के कारण मकान की छत गिरने से अंदर सो रहे दंपति घायल हो गए है। 

जानकारी अनुसार, ज्वालापुर स्थित मोहल्ला घोसियान में सिकंदर अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछले कई दिन से हो रही बारिश के कारण शनिवार की सुबह अचानक मकान की छत गिर गई जिससे अंदर सो रहे सिकंदर और उनकी पत्नी बानो छत गिरने से घायल हो गए है। उनका कहना है कि मकान पुराने समय का बना हुआ है। जिस कारण मकान की छत गिर गयी और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फ़िलहाल स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Comments