Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसों का सफर जारी है। इसी क्रम में अब ख़बर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है। जहां पर्यटकों की एक स्विफ्ट कार लोखंडी से आगे देववन के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। 

जानकारी अनुसार, खबर बीते शनिवार देर शाम की है। जब चकराता घूमने गए देहरादून निवासी विनय कश्यप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून, आयुष कंसल निवासी माता मंदिर देहरादून, यमन साहनी निवासी डालनवाला देहरादून, आदित्य निवासी राजीव नगर देहरादून व वासु साहनी निवासी डालनवाला देहरादून कार में सवार थे। इस दौरान उनकी स्विफ्ट कार लोखंडी से आगे देववन के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर शाम को मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से 200 मीटर नीचे खाई में उतर कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और उपचार के लिए चकराता अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : कांवड़ मेला को लेकर फोर्स की हुई ब्रीफिंग, तैनात हुआ फोर्स


Comments